ASANSOL

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! Asansol – Anand Vihar Puja Special Train 27 से

Howrah – New Delhi Puja Special 28 को

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Puja Special Train ) त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने आसनसोल और आनंद विहार स्टेशन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। इससे दिल्ली आने-जानेवालों को सुविधा होगी। गौरतलब है कि दुर्गापूजा, दीवाली और छठ के मद्देनजर लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है। ऐसे में इस ट्रेन से सुविधा होगी। लोगों की मांग है कि इस ट्रेन को और भी कई ट्रिप चलाया जाना चाहिए।

03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल 27.10.2023 और 03.11.2023 (02 ट्रिप) को प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 10:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 08:05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल 28.10.2023 और 04.11.2023 (02 ट्रिप) को प्रत्येक शनिवार को 11:55 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और फिर अगले दिन 10:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण दूसरी श्रेणी, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

वहीं हावड़ा से नई दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरूआत 28 अक्टूबर को कई गई है। 02381 पूजा स्पेशल  सुबह 8 : 10 बजे हावड़ा से खुलेगी और अगले दिन सुबह 8 : 30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं वापसी में 02382 पूजा स्पेशल एक नवंबर ( बुधवार ) को दिल्ली से रात 22 : 45 बजे खुलेगी तथा अगले दिन रात 22 : 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसमें स्पेशल किराया लागू होगा। इसके साथ ही किसी तरह छूट और तत्काल उपलब्ध नहीं होगा। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *