Asansol : IPL की तर्ज पर GAPL के लिए ऑक्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल में आइपीएल ( IPL) की तरह ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग ( Grand Asansol Premier League ) के तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आसनसोल के पायल होटल में खिलाड़ियों का ऑक्शन का आयोजन किया गया। इसमें शिल्पाँचल की 12 फ्रेंचाइजी नें भाग लिया।
300 खिलाड़ियों नें ऑनलाइन-ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 180 खिलाड़ियों का ऑक्शन के लिए चयन किया गया है इस मौके पर आयोजन कमेटी के नंदू कुमार, पायल मल्टीप्लाजा के सैय्यद दानिश समेत खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रतियोगिता 26 को लोको स्टेडियम में शुरू होगी। फाइनल 4 दिसंबर को खेला जायेगा।