RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक  द्वारा विजया मिलन 

बंगाल मिरर, रानीगंज : तृणमूल कांग्रेस द्वारा ब्लॉक स्तर पर विजया मिलन का आयोजन किया जा रहा है।  शनिवार को रानीगंज टाउन तृणमूल  कांग्रेस द्वारा विजया मिलन का भव्य आयोजन किया गया। इसमें मुखिय अतिथि के तौर पर राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसमें रानीगंज अंचल के समाजसेवी, व्यवासायी एवं सभी  वर्ग के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथियों में एडीडीए चेयरमैन सह रानीगंज विद्यायक तापस बानर्जी , रानीगंज टाउन तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादवसमेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।  

टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि दुर्गापूजा में बंगाल में रिकॉर्ड कारोबार हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा को भव्य रूप देने में मुख्य भूमिका निभाई है। एडीडीए चेयरमैन तापस बैनर्जी ने कहा कि दुर्गापूजा  शांतिप्रिय ढंग  से सम्पन्न हुआ कुछ राजनीतिक दल के लोग समाज में अराजकता फैलाने का षड्यंत्र कर रहें है, उनका मकसद कभी भी पूरा नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *