Asansol : बोरो कार्यालय पर भाजपा का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : राशन भ्रष्टाचार तथा आसनसोल नगर निगम में लोगों को नागरिक सुविधा न मिलने का आरोप लगाते हुए आज भाजपा की तरफ से आसनसोल के बोरो चार के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन सोपा गया । इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंकर चौधरी, पूर्व पार्षद बीगू ठाकुर, आशा शर्मा, भाजपा नेता मदन चौबे, सुदीप चौधरी, विवेकानंद भट्टाचार्या, दिलीप प्रसाद आदि मौजूद थे।














भाजपा नेता शंकर चौधरी ने बताया कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में राशन को लेकर भ्रष्टाचार हुआ है इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं में जिस तरह से यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार तथा पार्टी के नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है इसी के खिलाफ आज यह अभियान चलाया गया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम में कोई कामकाज नहीं हो रहा है निगम क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि आज बंगाल में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है
उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम लोगों के हितों के लिए कोई काम नहीं कर रही है ना रास्तों का निर्माण किया जा रहा है ना ना ली ना स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है लेकिन आसनसोल नगर निगम में जो तृणमूल कांग्रेस के पार्षद है वह अपनी जेब भर रहे हैं शंकर चौधरी ने कहा कि इसी के खिलाफ आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसनसोल में भी यह विरोध प्रदर्शन किया गया







