ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में हादसा तीन झुलसे

बंगाल मिरर, एस‌ सिंह, बर्नपुर,: SAIL ISP में हादसा तीन श्रमिक झुलसे। बर्नपुर स्थित सेल इस्को स्टील प्लांट में आज दोपहर करीब 2:30 बजे का कास्टर 3 में एक हादसा हो गया यहां लैडल से गरम लोहा छटकने के कारण 3 लोग झुलस गए। वहीं कर्मियों को बचाने का प्रयास में एक कर्मी जख्मी हो गया है घायलों में एक एग्जीक्यूटिव भी शामिल है। प्रबंधन द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं यूनियनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे जब लेटर को लोड किया जा रहा था इस दौरान उसमें बुलबुला निकलने लगा और लडल से गरम लोहा चिक कर गिरने लगा उसे समय प्लेटफार्म पर तीन लोग खड़े थे उन्हें बचाने के लिए सुकांत चटर्जी कूदे जिसमें वह जख्मी हो गए वहीं सागर कुमार इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए हैं ठेका श्रमिक प्रदीप कुमार धीवर मामूली रूप से झूलसे हैं तथा एग्जीक्यूटिव संजय हवलदार भी झूलसे हैं तथा उन्हें चोट भी लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *