Raniganj : तीन घरों में अपराधियों ने किया चोरी, आक्रोश
बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol raniganj News In Hindi ) रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी अन्तर्गत बांसड़ा में ईसीएल के दो आवासों तथा भुईयांपाड़ा में एक घर समेत तीन घनों में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है। ईसीएल के बांसड़ा कोलियरी के माझी पाड़ा निवासी ईसीएल कर्मी नरेश माझी पिछले रविवार को अपने पुश्तैनी घर में काली पूजा के कारण घर में ताला लगाकर चले गये थे । इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी तोड़ी और 35,000 रुपए नकद चांदी के गहने और एक सोने की बाली लेकर फरार हो गये।
वहीं यहीं से कुछ दूरी पर मिहिर बाउरी और उसके परिवार के सदस्यों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और बक्सा खोलकर उसमें रखे लगभग 10-12 हजार नकदी ले उड़े। चोरों ने छोटे बच्चों की होमवर्क नोटबुक और किताबें फाड़ दी इसके साथ ही चार नंबर भुइयांपाड़ा निवासी बेबी दास के घर में घर के सदस्यों की अनुपस्थिति में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, चोरों ने वहां से तीन से चार हजार रुपये और मिट्टी के बर्तन में रखा कसरत का डंबल चुरा लिया। पंचायत प्रधान संजय हेम्ब्रम ने कहा कि चोर शायद स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे, इसलिए उन्होंने चोरी के सामान के साथ डम्बल भी चुरा लिया. हालाँकि, इस घटना को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता, इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि घटना की गहनता से जांच कर दोषियों को सजा दी जाए
हालांकि इस संबंध में पुलिस प्रशासन ने हर परिवार के सदस्यों से आग्रह किया कि अगर कोई त्योहार है और सारे लोग बाहर जा रहे हैं तो दरवाजे पर अच्छा ताला लगाएं. और इसके साथ ही वह अपने आसपास के लोगों को भी अपने बाहर जाने की खबर बताएं उनका अनुरोध है कि घर के सभी लोगों के जाने से बेहतर है कि एक दो लोगों को घर के अंदर ही छोड़ दिया जाए। आज की इस घटना के बाद पुलिस ने सभी घटनाओं पर गौर किया है और घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है