SAIL ISP से निकल रहे ओवरलोड राख लदे ट्रकों से फैल रहा प्रदूषण, आक्रोश
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के कुल 106 वार्डों मे से 21 वार्ड ऐसे पाए गए हैं, जिन वार्डों मे प्रदूषण की मात्रा कुछ इस कदर बढ़ गई है की आसनसोल नगर निगम ही नही बल्कि जिला प्रशासन भी चिंता मे पड़ गया है, दस नवंबर को आसनसोल नगर निगम मे हुई निगम प्रशासन सहित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विभिन्न प्रखंड के बीडीओ या संयुक्त बीडीओ, सेल, रेल, ईसीएल, सीएमपीडीआईएल के प्रतिनिधियों की बैठक ने प्रदुषण नियंत्रण के लिये चर्चा की थी साथ मे कई रणनीति भी तैयार की थी बावजूद उसके निगम के इन वार्डों मेबढ़ती जा रही प्रदुषण पर काबू पाने मे कहीं ना कहीं असफल नजर आ रही है, जिसकी जीती जागती तसवीरें आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 97 के नाकड़ा सोता परुसोत्तम पुर ग्राम इलाके से सामने आई है,
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231114-WA0246-500x283.jpg)
बर्नपुर में देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी सेल के आईएसपी कारखाने से ट्रकों मे ओवर लोड छाई शिल्पाँचल के विभिन्न इलाकों मे भेजी रही है, जिन ट्रकों पर लदे छाई को ढकने के लिये इसको सेल कंपनी के पास तिरपाल तक नही है, जिस कारण ट्रकों मे लदे ओवर लोड छाई हवा मे उड़कर सड़क पर तो गिर ही रहे हैं साथ मे आसपास के इलाकों मे भी जा रहे हैं, जिससे इलाके के लोगों को सांस लेने मे काफी तकलीफें भी हो रही हैं जब लोग चिकित्सक के पास जाँच करवाने जा रहे हैं तो चिकित्सक भी उन्हें मुंह और नाक को ढकने के लिये मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं, साथ मेउन्हेंयह भी कह रहे हैं की अधिक प्रदुषण के कारण उनको सांस सम्बंधित समस्याएं हो रही हैं, नाक और मुंह खुले होने के कारण हवा मे उड़ता डस्ट उनके शरीर के अंदर प्रवेश कर जा रहा है, अगर वह अपनी सेहत का सही ये धयान नही देंगे और प्रदुषण से बचने के लिये कोई सुरक्षा उपयोग नही करेंगे तो आने वाले समय मे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है,
इलाके के पार्षद अनूप माजी का कहना है कि इलाके से सेल आईएसपी द्वारा ट्रकों के जरिये छाई तो सप्लाई कर रही है, पर उन ट्रकों मे लदे छाई को ढकने के लिए अगर उनके पास त्रिपाल देने की शक्ति नही है तो वह ओवर लोड क्यों कर रही है, अगर ओवर लोड ले जाना है तो उसे त्रिपाल से ढक कर ले जाए, बावजूद उसके अगर ट्रकों मे लदा छाई उड़कर जमीन पर गिरता है तो उस अवस्था मे पानी का छिड़काव करे पर शेल कंपनी ऐसा कुछ नही कर रही है और इलाके के लोगों के जीवन के साथ खेलने का काम कर रही है, स्थानीय लोगों की अगर माने तो सेल कंपनी ने कंपनी के विस्तार के लिये उनका जमीन अधिग्रहण किया बदले मे उन्हें मुआवजा भी मिला पर उस मुआवजे की भरपाई उनको कुछ इस कदर कर्ज चुकाना पड़ेगा उन्होने अपने जीवन मे कभी सोचा तक नही था, उन्होने कहा की सेल आईएसपी इलाके में प्रदुषण से उनको छुटकारा दिलाए