खास केन्दा में तृणमूल कांग्रेस द्वारा पूजा सामग्री वितरण
बंगाल मिरर, जामुडिया: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में गुरूवार देर शाम को खास केन्दा में तृणमूल कांग्रेस की ओर से साड़ी,डलिया,फल आदि का वितरण किया गया।इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव प्रेमपाल सिंह ने कहा कि छठ पूजा की आस्था अपरंपार है।छठ माता की कृपा से बांझन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।यही कारण है कि लोगों को छठ मईया पर अटूट विश्वास है।




उन्होंने कहा कि लोगों की विश्वास और आस्था को देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पूजा के अवसर पर एक दिन का अवकाश किया गया।वही छठ पूजा के लिए घाटों की साफ सफाई एव सजावट में भी राज्य सरकार मदद प्रदान किया करती है।इस दौरान डोबराना ग्राम पंचायत के उप प्रधान ब्रजेश पाण्डेय,युवा नेता दिनेश चक्रवर्ती,आयोजक तपन रक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।इस दौरान 100 महिलाओ को सूप,डाला,साड़ी,फल आदि सामग्री प्रदान किया गया।