महावीर स्थान सेवा समिति द्वारा पूजा सामग्री और साड़ी वितरण
बंगाल मिरर, आसनसोल : आस्था के महापर्व छठ पर शनिवार को भी विभिन्न अंचल में पूजा सामग्री और साड़ी वितरण किया गया। आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान सेवा समिति की तरफ से छठ व्रतियों में सूप तथा अन्य पूजन सामग्री बांटी गई। इसके साथ ही 100 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां भी प्रदान की गई। इस दौरान महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा मुकेश जायसवाल, अभिषेक बर्मन, मनीष भगत, संजय शर्मा, अजय सोनकर, अंशु गुप्ता, सुनील साव, जितेन्द्र, विकास साव, प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि महावीर स्थान सेवा समिति प्रत्येक वर्ष यह आयोजन करती है। छठ एक महान पर्व है। जिसे लोग पूरी श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाते हैं। छठ के लिए काफी सामग्रियों की आवश्यकता होती है लेकिन आज भी समाज में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास वह आर्थिक क्षमता नहीं है कि वह छठ मना सकें ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया।