Barakar : मां कर रही थी छठ की तैयारी, बेटे की नदी में डूबने से हुई मौत, पसरा मातम
बंगाल मिरर, बराकर :: ( Asansol Barakar News Today ) आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित बराकर नदी छठ घाट पर अपने दो दोस्तों के साथ नहा रहे 17 वर्षीय युवक अंकित मिश्रा पानी के गहराइयों मे देखते ही देखते समा गया, अंकित को बचाने के दौरान उसके दो दोस्त भी नदी मे डूबने लगे जिनको डूबता देख छठ घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हे समय पर बचा लिया पर अंकित को पानी के गहराइयों से बचाने मे थोड़ी देर हो गई जबतक उसको पानी के गहराइयों से निकालकर अस्पताल ले जाया गया अंकित ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया, चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया,
अंकित के घर मे भी छठ का त्योहार हो रहा था, उसके परिवार का हर एक सदस्य त्योहार की तैयारियों मे जुटा था पर छठ घाट पर नदी के पानी मे डूबकर हुई अंकित की मौत ने सिर्फ अंकित के परिजनों के घरों मे गम का माहौल पैदा नही किया बल्कि पुरे बराकर इलाके मे अंकित की हुई मौत से मातम का माहौल पसर गया है, फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, और घटना वाले जगह को लाल रंग के कपड़े से घेर दिया गया है के कोई उस जगह जा ना सके