World Cup 2023 Final सर चढ़कर बोल रही दीवानगी
कहीं विराट के मोम की मूर्ति की हुई पूजा तो कहीं छठ घाट पर क्रिकेट प्रेमियों ने छठ मईया से भारत की जीत के लिये की प्रार्थना
बंगाल मिरर, आसनसोल : अहमदाबाद स्टेडियम मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच हो रहे विश्व कप के फाईनल मैच को लेकर पुरे देश मे भारत की जीत के लिये आज सुबह से ही यज्ञ और हवन का दौर शुरू हो चूका है, ऐसे मे पश्चिम बंगाल भी भारत की जीत के लिये पीछे नही है, पश्चिम बंगाल के कोने -कोने मे भारत की जीत के लिये सुबह से ही यज्ञ और हवन क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं, उसी बिच आसनसोल मे क्रिकेट प्रेमियों की कुछ अनोखी दीवानगी देखने को मिली आसनसोल मे एक जगह जहाँ विराट कोहली की मोम की बनी मूर्ति को क्रिकेट प्रेमियों ने पूजा याचना की तो वहीं दूसरी ओर एक छठ घाट पर क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिये छठ मईया से प्रार्थना करने पहुँचे हुए हैं उनका मानना है की छठ मईया भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहासिक जीत दिलाएंगी जिसके छठ घाट पर सुबह से ही अनुष्ठान चल रहा है
पुरुलिया मे सड़क पर दंडवत करता दिखा क्रिकेट का दीवाना
पुरुलिया, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया मे सड़क पर एक क्रिकेट प्रेमी की अनोखी दीवानगी देखने को मिली जिसमे पुरुलिया साहेब बाँध से चौक बाजार काली मंदिर करीब दो किलोमीटर की दुरी तय कर एक क्रिकेट प्रेमी माँ काली के मंदिर पहुँचा जहाँ उसने माँ काली से भारत से जीत के लिये प्रार्थना भी की क्रिकेट प्रेमी की इस अनोखी दीवानगी को देख सड़क पर राहगीरों की लंबी कतारें लग गई, क्रिकेट के प्रति इस युवक की दीवानगी को देख युवक के अन्य साथी भी उसके डंडवत मे शामिल होकर भारत का झंडा अपने हाँथो मे लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उसका हौंसला बुलंद करने मे जुट गए