बस के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज: ( Asansol raniganj Latest News ) बाइक चला रहे एक युवक की बस की चपेट में आने से मौत को लेकर सनसनी फैल गई ।घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे रानीगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर शिशु बागान मोड़ के निकट नर्सरी इलाके में हुई।। घटना के संबंध में पता चला है कि महाबीर कोलियरी निवासी 22 वर्षीय देवाशीष साव एक चार पहिया वाहन को ओवरटेक करते हुए तेज गति से पंजाबी मोड़ से रानीगंज की ओर जा रहा था। उसी दौरान बस की चपेट में आ गया गिरने के बाद स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और सूचना दी गयी. पुलिस प्रशासन। रानीगंज थाना पुलिस और पंजाबी मोड़ चौकी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस तुरंत पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. उस वक्त उस घटना में भीषण जाम लग गया था, पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और यातायात को सामान्य कर दिया.ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है। गौरतलब है कि रानीगंज में एनएसबी रोड पर अक्सर इस तरह के हादसे होते हैं। लंबे समय से लोग मांग कर रहे हैं कि इसका डायवर्सन किया जाये।