नियामतपुर के प्रेमशंकर का एसएससी – सीजीएल में शानदार प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल: नियामतपुर के प्रेमशंकर का एसएससी – सीजीएल में शानदार प्रदर्शन। नियामतपुर अंचल वार्ड 61 निवासी संतोष ओझा के पुत्र प्रेम शंकर ओझा ने एसएससी सीजीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया लेवल पर सातवां स्थान हासिल किया है उन्हें आयकर इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्ति मिलेगी।




प्रेम शंकर ने 12वीं तक की पढ़ाई आसनसोल के सेंट जोसेफ हाई स्कूल से की थी उसके बाद की पढ़ाई । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। प्रेम शंकर ने परीक्षा की तैयारी घर पर ही की थी उसके शानदार प्रदर्शन से परिजनों तथा आसपास के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है