KULTI-BARAKAR

Tatkal Ticket कालाबाजारी के आरोप में रेलकर्मी गिरफ्तार, बेल

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के कुमारधुबी स्टेशन पर रेलवे के तत्काल टिकट कालाबाजारी में एक रेलकर्मी को  आरपीएफ के सीआईबी टीम ने गिरफ्तार किया। सीआईबी को कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में टिकट की कालाबाजारी हो रहा है  इसके बाद वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के निर्देश पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एस राय सीआईबी कांस्टेबल डी तिवारी बराकर के इंस्पेक्टर इंचार्ज पीके शाह को लेकर एक संयुक्त टीम बनाया गया

 उसके बाद शुक्रवार सुबह के समय कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में छापामारी करने के दौरान एक रेल कार्मिक को  गिरफ्तार किया वह रेल कर्मी तत्काल टिकट के कालाबाजारी में उसे पकड़ा गया जिसका नाम मुस्ताक अंसारी  है। जब उसकी तलाशी की गई तो स्लीपर क्लास का टिकट आठ लोगों का पाया गया जिसकी कुल कीमत 7760 बताया गया टिकट बराकर से मुंबई की थी, उसमें पारसनाथ से लोग यात्रा करनेवाले थे। उसके पास से 5080 रुपये नगद भी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी को बराकर स्टेशन के आरपीएफ को सौंप दिया

आज उसे धनबाद के कोर्ट में रेलवे एक्ट के द्वारा उसे पेश किया गया जहां से जमानत मिल गई। बताया जाता है कि आरक्षण केन्द्रों में कालाबाजारी कोई नई बात नहीं है। लोगों की मांग है कि नियमित रूप से इस तरह का अभियान चलाये जाने की जरूरत है। खासकर छोटे स्टेशनों के काउंटर पर इस तरह का गिरोह अधिक सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *