दयानंद विद्यालय के शिक्षक प्रभारी बने नारायण पासवान, MKS को दी गई विदाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के बुधा स्थित दयानंद विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार सिंह के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित समारोह में शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री सिंह को सम्मानित किया। वहीं शिक्षक नारायण पासवान को स्कूल का नये शिक्षक प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। सहायक शिक्षक प्रभारी रवि कुमार बनाया गया।
वहीं प्राथमिक विभाग के प्रधान शिक्षक अरविंद कुमार सिंह को सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई। शिक्षक प्रभारी का दायित्व अमरेन्द्र सिंह को दिया गया। इस अवसर पर शिक्षक संगठन के राजीव मुखर्जी, डा उदास चक्रवर्ती मुकेश झा, शैलेंद्र कुमार सिंह, सरस्वती सिंह, डीएवी हायर सेकेंडरी के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र सिंह, उदय कुमार सिंह, दिलीप नारायण मिश्रा, बबलू कुमार मिश्रा, सुशील सिंह कराटे कोच सुनील ठाकुर आदि उपस्थित थे।