ASANSOL

TMC वार्ड 44 द्वारा चेयरमैन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम के वार्ड 44 तृणमूल कांग्रेस द्वारा मंगलवार को चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में जीटी रोड के किनारे पार्किंग जोन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। । इसमें 80 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।इस अवसर पर आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद गुरदास उर्फ ​​रॉकेट चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, शाहिद परवेज, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद रीना मुखोपाध्याय, शिखा घटक, मो हसरतुल्लाह, उदय रॉय, विनोद गुप्ता, अरुण शर्मा, ब्लाक महासचिव इम्तियाज अली पुतुल,अमन खान,साजिद अंसारी गुड्डू, रक्तदान आन्दोलन प्रणेता प्रबीर धर शामिल थे।  

वक्तव्य रखते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी का हर कार्यकर्ता लोगों की सेवा करने को तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि आज के इस रक्त जान शिविर में स्थानीय 44 नंबर वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बजट का हिस्सा लिया और उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक तथा तापस बनर्जी जैसे नेताओं के नेतृत्व में आसनसोल में ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में टीएमसी कार्यकर्ता हमेशा लोगों की सेवा को तत्पर रहते हैं उन्होंने इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए इस वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *