ASANSOL

Paschim Bardhaman जिले में 40 हजार वाहनों का टैक्स बकाया

सरकार जुर्माने पर दे रही छूट

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) पश्चिम बर्दवान जिला परिवहन कार्यालय या आरटीओ और हीरापुर ट्रैफिक गार्ड द्वारा गुरुवार को आसनसोल के चित्रा मोड़ पर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दिन इस चौराहे पर मूल रूप से विभिन्न वाहनों के दस्तावेजों की जांच या जांच की गई। इन वाहनों के कागजातों की जांच के अलावा यह भी जांचा गया कि वाहन सीट बेल्ट लगाकर चलाया जा रहहे या नहीं। इसके अलावा वाहन चालकों को कार कर बकाया के संबंध में सरकार द्वारा दी गई रियायतों के बारे में भी जानकारी दी गई है।

एआरटीओ मानस हालदार ने कहा नए वर्ष पर पश्चिम बर्द्धमान परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को आफर दिया है। कहा है कि अपना सभी तरह का वाहन टैक्स 29 जनवरी तक जमा कर दें कोई जुर्माना नहीं देना होगा। यह छूट 29 जनवरी तक ही रहेगा। व्यवसायिक निबंधित वाहनों के मालिक अगर 29 जनवरी तक टैक्स जमा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 29 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। लेकिन 30 जनवरी से 29 फरवरी तक टैक्स जमा करने पर उन्हें जुर्माने में 80 प्रतिशत की ही छूट मिल पाएगी। इस आफर का लाभ उठाने का अनुरोध भी नोटिस में परिवहन विभाग ने किया है। नोटिस परिवहन विभाग डाक से वाहन मालिकों के घरों में भेज रही है। जिन्हें यह नोटिस मिल गया है वह अपना सभी तरह का बकाया टैक्स जमा करने कार्यालय पहुंच भी रहे हैं।

एआरटीओ ने बताया एक से 29 जनवरी तक यह आफर घरेलू व व्यवसायिक दोनों वाहनों पर लागू होगा। एआरटीओ हलदर ने बताया कि इसके पहले लोगों को समय पर टैक्स नहीं देने पर जुर्माना लिया जाता था। लेकिन इसबार राज्य सरकार ने घरेलू एवं वाणिज्य वाहन मालिकों का जुर्माना एक निश्चित समय के लिए माफ कर दिया है। उन्होंने बताया घरेलू वाहन मालिक जिनका 2023 दिसंबर तक टैक्स बाकी है वे एक जनवरी से 29 फरवरी तक अपनी टैक्स जमा कर देते है तो उन्हें कोई जुर्माना विभाग नहीं लेगी मूल बकाया वसूला जाएगा। जबकि कामर्शियल वाहन मालिकों एक जनवरी से 30 जनवरी तक जमा कर देते हैं तो उन्हें पूरी छूट मिलेगी। 31 जनवरी से 29 फरवरी तक जमा करते हैं तो 80 प्रतिशत छूट मिलेगी। एआरटीओ ने यह बताया कि राज्य सरकार के तरफ से वाहन मालिकों लिए सुनहरा अवसर पहली बार मिला है। विभाग की ओर से नए वर्ष की आरंभ से ही वाहन मालिकों के पते पर टैक्स शुल्क जमा देने के लिए पत्र भेजा जा रहा है ताकि वे छूट का लाभ उठा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *