शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह को मातृशोक
बंगाल मिरर, आसनसोल: शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह की माताजी राजवंती देवी ( लगभग 62 वर्ष ) का निधन होने से सिंह परिवार में शोक की लहर है। बीमारी के कारण उनका निधन इलाज के दौरान मध्यप्रदेश में हो गया। उनके शव का अंतिम संस्कार झारखंड में उनके पैतृक गांव में किया जायेगा। गोपाल सिंह को शिल्पांचल के पत्रकार बंधुओं और शुभचिंतकों ने दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी। उल्लेखनीय है कि गोपाल सिंह एक प्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक के ब्यूरो प्रभारी हैं।
प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, मेयर बिधान उपाध्याय ,उपमेयर वसीम उल हक एवं अभिजीत घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी, विधायक हरेराम सिंह, आर्य समाज के जगदीश प्रसाद केडिया, उद्योगपति नथमल शर्मा, विजय शर्मा , महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मुकेश शर्मा,आनंद पारीक आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, मुकेश तोदी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के गौरीशंकर अग्रवाल, सचिन राय, विनोद गुप्ता, सतपाल सिंह कीर कोलफील्ड टिंबर एंड शा मिल आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता, सिख वेलफेयर के सुरजीत सिंह मक्कड़ अधिवक्ता प्रमोद सिंह समेत पत्रकारों ने गहरा शोक जताया।