ADPC के 3 DCP समेत राज्य में 46 पुलिस अधिकारियों का तबादला
बंगाल मिरर,एस सिंह : राज्य पुलिस में फेरबदल का दौर जारी है। कल ही इंस्पेक्टर स्तर के सौ से अधिक अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया था। आज राज्य भर में आईपीएस और डब्लूबीपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तीन डीसीपी का भी तबादला हो गया है। एडीपीसी के तीनों जोन के डीसीपी बदले गये हैं। राज्य पुलिस के कुल 46 अधिकारियों का तबादला किया गया है।




