ASANSOL

Asansol : पूर्व मेयर ग्रीन वॉलेंटियर्स के साफ सफाई अभियान में, एमआईसी रॉकेट ने साधा निशाना

बंगाल मिरर, आसनसोल :(Asansol News Today ) आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आज आसनसोल के गोधूलि इलाके में ईस्टर्न रेलवे स्कूल के सामने सफाई अभियान चलाया गया। इसे लेकर टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष सह एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने पलटवार कर निशाना साधा। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि हाल ही में एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि आसनसोल देश के सबसे गंदे 10 शहरों में शामिल है उन्होंने कहा कि आसनसोल निवासी होने के नाते यह उनके लिए बड़े शर्म की बात है लेकिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारीयों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता इसलिए उन्होंने आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों में ग्रीन वॉलिंटियर्स नामक एक स्वेच्छा सेवी दल बनाया है यह टीम आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों के साफ सफाई करेगी

उन्होंने कहा कि कल से माध्यमिक की परीक्षा शुरू होने वाली है लेकिन विभिन्न स्कूलों के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे यहां परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसी को देखते हुए आज ग्रीन वॉलिंटियर्स द्वारा शिल्पांचल के विभिन्न स्कूलों के सामने साफ सफाई की जा रही है उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर माध्यमिक परीक्षार्थियों को शुभकामना दे रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर शुभकामना देने से नहीं होगा जिन स्कूलों में विद्यार्थी परीक्षा देने आएंगे उन स्कूलों के सामने साफ सफाई का इंतजाम करना होगा लेकिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारीयों को इसकी कोई चिंता नहीं है उन्होंने कहा कि उनके मेयर के रूप में कार्यकाल के दौरान क्लीन आसनसोल ग्रीन आसनसोल नामक एक परियोजना की शुरुआत की गई थी लेकिन क्योंकि यह परियोजना उन्होंने शुरू की थी इसलिए वर्तमान बोर्ड द्वारा उस परियोजना को निरस्त कर दिया गया जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि उनका विरोध करते-करते आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी आसनसोल की जनता को परेशानी में डाल रहे हैं उन्होंने साफ कहा कि आसनसोल के टीएमसी नेताओं ने कोलकाता के सामने घुटने टेक दिए हैं कोलकाता में चंहुमुखी विकास हो रहा है लेकिन आसनसोल धीरे-धीरे पिछड़ता जा रहा है आज आसनसोल का एक भी ऐसा वार्ड नहीं है जहां पर साफ सफाई बरती जा रही है जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यही वजह है कि आज ग्रीन वॉलिंटियर्स के माध्यम से शहर के विभिन्न स्कूलों के सामने साफ सफाई की जा रही है ।

हालांकि, आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद गुरदास उर्फ ​​रॉकेटचट्टोपाध्याय ने जितेंद्र तिवारी के आरोप को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उनका जवाबी दावा यह है कि शहर काफी साफ-सुथरा है। वहीं माध्यमिक परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई सात दिन पहले ही करा ली गयी है. लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए कई विपक्षी दलों के नेता मैदान में उतर आए हैं। ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है. आसनसोल की जनता सब जानती है. मेयर परिषद ने यह भी कहा कि शहर की साफ-सफाई व साफ-सफाई का काम आसनसोल नगरनिगम को ही करना है. अगर उनमें इतनी ताकत है तो वे आसनसोल नगरनिगम को दरकिनार कर शहर को साफ कर दिखायें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *