ASANSOL

Kalka Mail, Poorva Express समेत 22 ट्रेनें 22 तक चलेगी बदले रूट से

बंगाल मिरर, आसनसोल : पूर्व मध्य रेलवे के अंकोरहा – सोन नगर स्टेशन के बीच 11 फरवरी से 22 फरवरी तक होनेवाले एआई कार्य के कारण 24 ट्रेनों को रद कर दिा गया है। 22 ट्रेनों के रूट बदल दिे गये हैं। वहीं आठ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस दौरान आसनसोल से गया होकर जानेवाली कालका मेल, पूर्वा समेत कई ट्रेनें गया होकर चलने के बजाय वाया पटना – बक्सर चलेंगी। 

22 ट्रेनें 22 तक चलेगी बदले रूट से

(1) दिनांक 15.02.2024 से 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12311 हावड़ा – कालका नेताजी एक्सप्रेस वाया आसनसोल-किऊल- पटना बक्सर पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते । (2) दिनांक 15.02.2024 से 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय-बक्सर-पटना-किऊल-आंसनसोल रास्ते । (3) दिनांक 15.02.2024 से 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस वाया आसनसोल-किऊल-पटना-बक्सर-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते। (4) दिनांक 15.02.2024 से 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय-बक्सर-पटना-किऊल- आसनसोल के रास्ते । (5) दिनांक 15.02.2024 से 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 14223 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस वाया पटना-बक्सर-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते।

(6) दिनांक 16.02.2024 से 23.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 14224 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय-बक्सर-पटना के रास्ते । (7) दिनांक 16.02.2024 से 23.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस वाया आसनसोल-किऊल-पटना-बक्सर-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते । (8) दिनांक 14.02.2024 से 21.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मू तवी – कोलकाता एक्सप्रेस वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय-बक्सर-पटना-किऊल-आसनसोल के रास्ते । (9) दिनांक 16.02.2024 एवं 20.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12323 हावड़ा-बाड़मेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया आसनसोल-किऊल-पटना-बक्सर-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते। (10) दिनांक 17.02.2024 एवं 21.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12324 बाडमेर-हावड़ा द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय-बक्सर-पटना-किऊल-आसनसोल के रास्ते । (11) दिनांक 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12381 पूर्वा एक्सप्रेस वाया आसनसोल-किऊल-पटना-बक्सर-पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते । (12) दिनांक 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता – आगरा कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया आसनसोल – किऊल- पटना- बक्सर – पं. दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते । (13) दिनांक 14.02.2024 से 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13347 पलामू एक्सप्रेस वाया बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-गया के रास्ते । (14) दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13348 पलामू एक्सप्रेस वाया गया-कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना के रास्ते । (15) दिनांक 21.02.2024 एवं 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12801 पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस वाया मुरी-बरकाकाना-चोपन-चुनार के रास्ते । (16) दिनांक 21.02.2024 एवं 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस वाया चुनार-चोपन-बरकाकाना-मुरी के रास्ते ।

(17) दिनांक 15.02.2024 एवं 19.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12825 रांची- आनंद विहार (टी) संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया मुरी-बरकाकाना-चोपन – चुनार के रास्ते । (18) दिनांक 17.02.2024 एवं 21.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12826 आनंद विहार (टी) – रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया चुनार चोपन-बरकाकाना – मुरी के रास्ते । (19) दिनांक 16.02.2024, 19.02.2024, 20.02.2024 एवं 23.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12877 रांची- नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस वाया गढ़वा रोड-चोपन- चुनार के रास्ते । (20) दिनांक 15.02.2024, 18.02.2024, 20.02.2024 एवं 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12878 नई दिल्ली – रांची गरीब रथ एक्सप्रेस वाया चुनार- चोपन- गढ़वा रोड के रास्ते । (21) दिनांक 15.02.2024 एवं 22.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 20407 रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते। (22) दिनांक 14.02.2024 एवं 21.02.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 20408 नई दिल्ली – रांची
राजधानी एक्सप्रेस वाया चुनार – चोपन-गढ़वा रोड के रास्ते ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *