Raniganj Shri Shyam Mandir : देश का दूसरा सबसे बड़ा भव्य श्याम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा में श्याममय हुआ शहर
बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Raniganj Shri Shyam Mandir ) रानीगंज में भव्य श्री खाटू श्याम मंदिर का उद्घाटन आज किया गया। यहां श्याम मंदिर के उद्घाटन पर भव्य आयोजन से पूरा रानीगंज शहर श्याममय हो गया। यहां बाबा श्याम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। आकर्षक शोभायात्रा एवं कार्यक्रमों से ऐसा लग रहा था मानो रानीगंज में राजस्थान उतर आया हो।




कोयलांचल के लिए यह मंदिर एक तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित हुआ है। श्याम भक्तों ने कहा कि यह स्थल भारत के मानचित्र पर अंकित हो गया है। देश का दूसरा सबसे बड़ा श्याम मंदिर रानीगंज में बनाया गया है। हारे का सहारा बाबा श्याम है। सबको खाटू धाम जाने का अवसर प्राप्त नहीं होता है। बाबा की अखंड ज्योति मंदिर में स्थापित की गई है, जिससे यहां आने वालों को बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होगा।