ASANSOL

Asansol होकर चलेगी Patna – Vishakhapatnam Special Train

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol होकर चलेगी Patna – VishakhapatnamSpecial Train । रेलवे द्वारा बंगाल, झारखंड और बिहार के लोगों की सुविधा के लिए पटना और विशाखापत्तनम के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। यह ट्रेन 6 मार्च से चलेगी। विशाखापत्तनम से 6 मार्च को सुबह 9 : 25 में खुलेगी। होकर रात 2 बजे आसनसोल पहुंचेगी। आसनसोल से 2:20 में रवाना होकर चित्तरंजन, मधुपुर, झाझा, किउल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर होकर गुरुवार सुबह 9 : 35 में पटना पहुंचेगी। फिलहाल मार्च में चार सप्ताह ट्रेन चलेगी। विशाखापत्तनम से प्रत्येक बुधवार को और पटना से गुरुवार को चलेगी.

पटना से विशाखापत्तनम जाने के दौरान यह ट्रेन दोपहर 13:30 में खुलेगी. बख्तियारपुर , बाढ़,मोकामा, किउल, झाझा,मधुपुर, चित्तरंजन, होकर रात 20:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी।  आद्रा, मिदनापुर भुवनेश्वर, होकर शुक्रवार दोपहर 14:30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। इस ट्रेन में 6 स्लीपर और 12 थर्ड एसी इकॉनामी कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *