आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच – आसनसोल उत्सव कमिटि कमेटी द्वारा 2 मार्च को धादका में हास्य कवि सम्मेलन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की तरफ से आसनसोल उत्सव कमिटि के सौजन्य से आगामी 2 मार्च को आसनसोल के रेलपार उथ धाधका डीयुसी क्लब मैदान में शाम 6:30 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा आज इसे लेकर एक संवाददाता सम्मेलन किया गया यहां आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सचिव रामाधार सिंह प्रशांत यादव चंदन प्रसाद यादव प्रेम कुमार प्रसाद पत्रकारों से रूबरू हुए।



उन्होंने बताया कि 2 मार्च को शाम 6:30 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जहां देश भर के जाने-माने हास्य कवि और कवियत्री आसनसोल पधारेंगे और अपनी रचनाओं से आसनसोल की जनता को गुदगुदायेंगे उन्होंने कहा कि हिंदी जन कल्याण मंच द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उपस्थित रहेंगे इसके अलावा मंत्री मलय घटक जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह श्री हरि ग्लोबल स्कूल के सीईओ डॉ कमलेश मिश्रा हावड़ा में स्थित हिंदी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ दामोदर मिश्र सहित हिंदी साहित्य से जुड़े तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग