आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच – आसनसोल उत्सव कमिटि कमेटी द्वारा 2 मार्च को धादका में हास्य कवि सम्मेलन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की तरफ से आसनसोल उत्सव कमिटि के सौजन्य से आगामी 2 मार्च को आसनसोल के रेलपार उथ धाधका डीयुसी क्लब मैदान में शाम 6:30 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा आज इसे लेकर एक संवाददाता सम्मेलन किया गया यहां आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सचिव रामाधार सिंह प्रशांत यादव चंदन प्रसाद यादव प्रेम कुमार प्रसाद पत्रकारों से रूबरू हुए।
उन्होंने बताया कि 2 मार्च को शाम 6:30 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जहां देश भर के जाने-माने हास्य कवि और कवियत्री आसनसोल पधारेंगे और अपनी रचनाओं से आसनसोल की जनता को गुदगुदायेंगे उन्होंने कहा कि हिंदी जन कल्याण मंच द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उपस्थित रहेंगे इसके अलावा मंत्री मलय घटक जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह श्री हरि ग्लोबल स्कूल के सीईओ डॉ कमलेश मिश्रा हावड़ा में स्थित हिंदी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ दामोदर मिश्र सहित हिंदी साहित्य से जुड़े तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन