Asansol – Sealdah Intercity 2 को रद नहीं रहेगी
बंगाल मिरर, आसनसोल : सियालदह रेलमंडल के
दमदम जंक्शन पर दिनांक 01.03.2024 से 04.03.2024 तक पूर्व निर्धारित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पहले जिसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई थी, को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। तदनुसार, उक्त दिनों में सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। रेलवे ने कहा
हम अपने परिचालन की संरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह निर्णय यात्रियों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है।



पहले रेलवे ने कहा था कि दिनांक 02.03.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी 12383/12384 आसनसोल-सियालदह-आसनसोल (इंटरसिटी एक्सप्रेस) 13179/13180 सियालदह-सिउड़ी -सियालदह मेमू एक्सप्रेस दिनांक 03.03.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी 13179/13180 सियालदह- सिउड़ी -सियालदह मेमू एक्सप्रेस लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ट्रेन सामान्य रहेंग