CBI करेगी संदेशखाली कांड की जांच, शाहजहां को सौंपने का दिया हाईकोर्ट ने निर्देश
बंगाल मिरर, एस सिंह : संदेशखाली कांड की जांच अब सीबीआई करेगी, वहीं शेख शाहजहां को सीबीआई को सौंपने का निर्देश हाईकोर्ट ने दिया है। अंतत: ईडी के आवेदन का जवाब देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने संदेशखाली घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी. खबर है कि शेख शाहजहां (शाहजहां शेख) को आज मंगलवार शाम 4:30 बजे तक सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया गया था



संदेशखाली मामले की जांच का प्रभारी कौन होगा, इसे लेकर लंबे समय से भारी तनाव बना हुआ था ईडी की शुरुआत से ही मांग थी कि जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए. क्योंकि राज्य पुलिस अगर जांच करेगी तो वह पक्षपातपूर्ण हो सकती है, इसकी मांग बार-बार कोर्ट में की गई थी बाद में इस बात पर विवाद पैदा हो गया कि शेख शाहजहाँ को कौन गिरफ्तार करेगा। आख़िरकार कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने संदेशखाली के कथित “बाघ” को गिरफ्तार कर लिया. वह फिलहाल सीआईडी की हिरासत में हैं। ऐसे में कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने मंगलवार दोपहर बीजेपी योग का ऐलान करने के साथ ही संदेशखाली को लेकर भी अपना मुंह खोला. उन्होंने कहा, संदेशखाली की जांच सीबीआई से मिलनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य पुलिस ने शाहजहां को छिपने में मदद की.
अभिजीत गंगोपाध्याय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही खबर आई की कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदेशखाली ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. गौरतलब है कि ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में एसआईटी के गठन का अनुरोध पहले खारिज कर दिया गया था. नजाट और बनगांव थाने की तीनों जांच को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया गया है. शेख शाहजहां को आज मंगलवार शाम 4:30 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाए.
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग
- Krishna Prasad ने जरूरतमंदों तक छठ पूजा सामग्री पहुंचने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया
- দুর্গাপুর ধর্ষণ কাণ্ড : পুলিশ হেফাজত শেষে জেল হেফাজত, ২৪ শে টিআই প্যারেড
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ