ASANSOL

Asansol : लाखों के फर्जीवाड़े का आरोप, रुपए वापसी के लिए धरने पर बैठी दो महिलाएं

महिलाओं के बीच लाखों के लेनदेन को लेकर उपजा विवाद

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आज आसनसोल के मुर्गा सोल इलाके में एक घर के सामने गुरप्रीत कौर और मीनाक्षी मेहता नामक दो महिलाएं धरने पर बैठ गईं गुरप्रीत ए कार और मीनाक्षी मेहता का आरोप है कि  प्रमोद उर्फ राजू की पत्नी नीलम  ने 2021 में इन दो महिलाओं से 40 लाख रुपए लिए थे इन महिलाओं का आरोप है कि अब जब की वह नीलम से अपने पैसे वापस मांग रही है तो वह पैसे देने से साफ इनकार कर रही हैं यहां तक की नीलम का यह कहना है कि वह पैसे नहीं देंगे गुरप्रीत कौर तथा मीनाक्षी मेहता जो चाहे कर ले।

गुरप्रीत कौर का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत का पैसा नीलम  को दिया था और वह अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा इस तरह से डूबने नहीं देंगी उन्होंने बताया कि जब वह वह नीलम  से अपना पैसा वापस मांगने गई तो नीलम ने उनको बताया कि वह पैसे नहीं देंगे वह जो चाहे कर ले इसे लेकर नीलम के साथ उनकी काफी बहस भी हुई आखिरकार नीलम उन दोनों महिलाओं को उषा ग्राम इलाके में किसी सुमन  के पास ले गई और उन्होंने स्टांप पेपर पर लिख कर दिया कि नीलम ने मीनाक्षी मेहता और गुरप्रीत कौर से 10-10 लाख लेकर सुमन  को दिया है और सुमन तथा नीलममिलकर वह पैसा लौटा देंगे ।

जब इन दोनों महिलाओं ने बताया कि कुल पैसा 40 लख रुपए है तब सुमन  ने लिखित में स्वीकार किया कि नीलम ने यह पैसा मीनाक्षी मेहता और गुरप्रीत कौर से लेकर उन्हें दिया है और वह दोनों इस लौटांएंगे लेकिन पौने दो साल हो गए अभी तक उन दोनों को सिर्फ डेढ़ लाख रुपए ही वापस मिले हैं अभी भी 38 लाख 50 हजार रुपए बाकी है गुरप्रीत कौर ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी कमाई का पैसा उनको वापस मिले उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ वह दो ही नहीं नीलम  ने अन्य महिलाओं को भी इस तरह से चूना लगाया है ।

आसनसोल में तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए उन्होंने लोगों से ठगे हैं उसने बताया कि सुनने में आ रहा है कि सुमन  फरार हैं वही मीनाक्षी मेहता ने भी कहा कि उन्होंने गुरप्रीत कौर के साथ मिलकर नीलम  को 40 लाख रुपए दिए हैं उसमें से सिर्फ डेढ़ लाख रुपए ही उनको वापस मिले हैं और वह चाहते हैं कि उन्हें उनकी कमाई का पैसा वापस मिले । इस बारे में नीलम सापरा के पति प्रमोद सापरा ने बताया कि उनको नहीं पता कि वह दो महिलाएं उनके घर के सामने क्यों धरने पर बैठ गई हैं और प्रमोद का साफ कहना था कि इस पूरे घटनाक्रम के साथ उनकी बीवी नीलम का कोई लेना-देना नहीं है दस्तावेजों पर सुमन के हस्ताक्षर हैं यह मामला सुमन  और उन दो महिलाओं के बीच है जब उनसे पूछा गया कि वह दो महिलाएं उनके घर के सामने धरने पर क्यों बैठी हैं तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उनके पास नहीं है इसका जवाब तो वह दो महिलाएं ही दे सकती हैं यह लोकतंत्र हैं कोई कुछ भी कह सकता है कोई भी विरोध प्रदर्शन कर सकता है लेकिन सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होता आप के समर्थन में पुख्ता सबूत भी जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *