ASANSOL-BURNPUR

BURNPUR : धर्मपुर प्राइमरी स्कूल में गड़बड़झाला का आरोप

  बंगाल मिरर, बर्नपुर ::आसनसोल नगर निगम के 98 नंबर वार्ड अंतर्गत एक प्री प्राइमरी स्कूल की हेड टीचर के खिलाफ स्कूल के अन्य शिक्षकों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं उन पर जो सबसे बड़ा आरोप है कि उन्होंने स्कूल के बच्चों के मिड डे मील की संख्या में हेरा फेरी की है इस बारे में 98 नंबर वार्ड की पार्षद कहकशा रियाज ने बताया कि उनके वार्ड में पांच प्री प्राइमरी स्कूल हैं जिनमें से चार प्री प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील के रिकॉर्ड बिल्कुल सही है लेकिन इस स्कूल के रिकॉर्ड में हेरा फेरी की शिकायत है मिल रही है ।

उन्होंने कहा कि पार्षद होने के नाते वह अपने इलाके के प्री प्राइमरी स्कूल मे एजुकेशन प्रेसिडेंट के रुप में जुड़ी है। उन्होंने बताया कि जब उस स्कूल की हेड टीचर ने मिड डे मील में हुए खर्च के हिसाब में उनसे दस्तखत करने के लिए कहा तो उन्होंने फरवरी महीने में कितने बच्चों ने मिड डे मील खाया है उसका रिकॉर्ड उनसे मांगा लेकिन वह रिकॉर्ड उन्होंने पेश नहीं किया और और पार्षद को कहा कि अगर वह दस्तखत नहीं करती तो वह मेयर से करवा लेंगी बाद में उनको पता चला कि ना तो मेयर और नहीं बोरो चेयरमैन और ना डिप्टी मेयर किसी ने भी उस पर साइन नहीं किया है ।

पार्षद ने बताया कि इसके अलावा उनको स्कूल के अन्य शिक्षकों से यह जानकारी मिली है कि स्कूल की हेड टीचर कुछ बच्चों के अभिभावकों से गैर कानूनी तरीके से किसी से ₹500 किसी से हजार रुपए लेकर उन बच्चों को स्कूल में बैठने की अनुमति दे देती हैं और इस तरह से मिड डे मील की संख्या में हेरा फेरी की जाती है हालांकि पार्षद ने बताया कि इस आरोप के बारे में वह निश्चित नहीं है और इसकी जांच वह करवा रही है लेकिन शिक्षकों द्वारा इस तरह के आरोप लगाए जरूर जा रहे हैं कहकशा रियाज ने कहा कि अगर यह सही है तो यह बहुत गंभीर मसला है क्योंकि जिन बच्चों का एडमिशन लिए बिना उन्हें स्कूल में आने की अनुमति दी जा रही है अगर उनके साथ कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा क्योंकि अभिभावकों को पता है कि उनके बच्चे स्कूल जा रहे हैं वहीं स्कूल की एक अन्य शिक्षिका ने भी स्कूल की हेड टीचर पर धांधली करने और अन्य टीचरों के साथ बदसलूकी की करने का आरोप लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *