ASANSOL

पवित्र रमजान में पानी,बिजली, सफाई दुरूस्त रहे, फिरोज खान (एफके) ने लिखा पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल :  पवित्र रमज़ान का महीना शुरू हो गया है।  रमज़ान का पाक महीना मुसलमान लोगों के लिए 30 दिन का बहुत बड़ाअफ़ज़ल और रहमत का महीना है।  पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान (एफके) ने आसनसोल नगर निगम के मेयर को एक पत्र दिया। जिसमें अनुरोध किया गया कि आसनसोल नगर निगम के तरफ से रमजान माह में अच्छे से और समय से जलापूर्ति की जाए।  कहीं पानी की कोई समस्या नहीं हो। पानी की आपूर्ति का एक निश्चित समय हो जैसे रोज़दारों को सारा दिन इंतजार नहीं करना पड़ता और नमाज़ और इबादत के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं होता।

 साथ ही साथ बिजली की सही आपूर्ति के बारे में भी खास ध्यान दे जिसकी इबादत में कोई तकलीफ न हो और लोग खुशी खुशी और शांति के साथ रमजान गुजारे। इसके इलावा ये भी अनुरोध किया गया हा के सफाई का खास ख्याल रखा जाए और जहां तहां कचड़ा या कुड़ा जमा ना हो।  हर तरफ खास कुड़ेदान का इंतजाम हो।  सफ़ाई बहुत ज़रूरी है। फ़िरोज़ खान ने शहर के लोगों से भी अपील की है। सब लोग आपस में मिलजुल कर शांति के साथ रहें और मिल कर रमज़ान की ख़ुशियाँ मनाएं और एक दूसरे के साथ दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *