ASANSOL

ACPL का रंगारंग आगाज

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Club Premier league ) आईपीएल की तर्ज पर आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग की रंगारंग शुरूआत रविवार रात को हुई। आसनसोल क्लब में आयोजित समारोह में ट्रॉफी लॉन्च की गई। यहां कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है 21 मार्च को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जायेगा। उद्घाटन समारोह में क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल, सचिव गोपाल अग्रवाल, बिनोद गुप्ता, भगवती अग्रवाल , संजोग सिंह, शंकर चटर्जी रिजू समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में लेजेंड्स ऑफ़ बंगाल, आसनसोल टाइगर, हार्टलैंड ड्रैगन, शार्क्स, आसनसोल स्टेलियंस, नाइट वॉरियर्स आसनसोल सुपर किंग तथा ग्लेडिएटर्स टीम हिस्सा ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *