मृत श्रमिक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग पर पार्षद के नेतृत्व में सड़क जाम
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 56 नंबर वार्ड पार्षद श्रावणी विश्वास के नेतृत्व में और राधा नगर रोड बावड़ी पाड़ा के निवासियों ने रोड जाम कर दिया इस बारे में पार्षद श्रावणी विश्वास ने कहा कि 5 अगस्त 2023 को बावरी पड़ा के रहने वाले राणा दास बम भोला शारदा पल्ली इलाके में सुजय कुमार चटर्जी के घर में और रंग का काम कर रहे थे जब वह अचानक ऊपर से गिर गए और उनकी मौत हो गई इसके बाद सुजय कुमार चटर्जी ने बावरी पड़ा के सभी लोगों की मौजूदगी में लिखित समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जिसमें यह लिखा हुआ था कि वह राणा दास के परिवार को 2023 के दिसंबर महीने तक ₹300000 मुआवजे के तौर पर देंगे
लेकिन आज 2024 का मार्च महीना आ गया लेकिन अभी तक सुजय चटर्जी ने राणा दास के परिवार को पैसा नहीं दिया है अंतिम संस्कार के लिए उन्होंने ₹50000 दिए थे लेकिन अभी भी ढाई लाख रुपए बकाया है जब बकाया ढाई लाख रुपए मांगने उनके घर जाया जाता है तो वह या तो घर में मिलते नहीं है या फिर उल्टा वह धमकी देते हैं इसी के खिलाफ आज यह विरोध प्रदर्शन और रोड जाम किया गया
उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया कि पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ हो और जल्द से जल्द राणा दास के परिवार को बकाया ढाई लाख रुपए दिए जाएं उन्होंने कहा कि राणा दास के दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी है जिनका गुजर राणा दास के ऊपर था उनकी मौत के बाद अब उनके परिवार पर जैसे आसमान टूट पड़ा है इसलिए उन्होंने यह मांग की की जल्द से जल्द सुजय चटर्जी राणा दास के परिवार को बकाया ढाई लाख रुपये अदा करें