ASANSOL

Asansol : क्या भाजपा प्रत्याशी के नाम पर लग गई मुहर ?

अग्निमित्रा के नाम पर पहले दीवार  लेखन फिर मिटाया, विवाद

बंगाल मिरर, आसनसोल : सियासी बदलाव के अटकलों पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के पोस्ट ने जहां विराम लगाया। वहीं दूसरी ओर आसनसोल के पूर्व  मेयर जितेन्द्र तिवारी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा प्रत्याशी के अटकलों का बाजार गर्म हो गया। कईयों ने तो सोशल मीडिया पर अग्रिम शुभाकामनायें भी दे डाली है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जितेन्द्र तिवारी ने आज मध्यान्ह करीब 12 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि आसनसोल वर्सेस टीएमसी, जस्ट वेट एंड वॉच। उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर समर्थकों ने काफी शेयर किया। इसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में चर्चा होने लगी कि क्या भाजपा ने प्रत्याशी पर मुहर लगा दी है। वहीं देबकुमार बोस ने जितेन्द्र तिवारी को भाजपा के संभावित प्रत्याशी के लिए सोशल मीडिया पर बधाई भी दे डाली। गौरतलब है भाजपा ने पहली सूची में ही आसनसोल से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी कि लेकिन 24 घंटे बीतने से पहले ही पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। उसके बाद से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। इस रेस में एसएस अहलूवालिया से लेकर अक्षरा सिंह के नाम की चर्चायें भी हुई। लेकिन देखना है कि भाजपा किस पर दांव लगाती है।

बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के उम्मीदवार का नाम अभी तय नहीं हुआ है, इस बीच, भाजपा की राज्य नेता अग्निमित्रा पाल का नाम दुर्गापुर शह में दीवार पर लिखा  गया  और  फिर इसे हटा दिया गया। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल गंदा खेल खेल रही है ये । हालांकि टीएमसी का कहना है कि भाजपा के आरोप बेबुनियाद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *