Holi में हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई, अफवाहों पर न दें ध्यान
बंगाल मिरर, बर्नपुर : आसनसोल के बर्नपुर इलाके में दोल और होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शुक्रवार को हीरापुर थाना मैदान से सटे हॉल में हीरापुर थाना पुलिस की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अन्य त्योहारों की तरह इस दोल और होली के दौरान भी शांति बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग का अनुरोध किया किसी भी घटना की जानकारी होते ही बिना किसी अफवाह पर ध्यान दिए पुलिस को सूचना देने का भी आवेदन किया गया है। पुलिस अधिकारी दूसरे समुदाय की भावनाओं का ध्यान रखते हुए होली मनाने पर जोर दे रहे हैं.
बैठक के माध्यम से पुलिस अधिकारियों ने होली के दौरान क्षेत्र में हुड़ंदग करने और किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और हीरापुर थाना क्षेत्र में शांति बनाये रखने में सहयोग का आश्वासन दिया. इस बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस एसीपी (हीरापुर) इप्सिता दत्ता, हीरापुर पुलिस थाना प्रभारी सौमेंद्र सिंह ठाकुर, रक्तदान आंदोलन के प्रणनेता प्रबीर धर, आसनसोल नगरनिगम बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, उत्पल सेन, प्रबोध रॉय, पवन कुमार सिंह,विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं क्लब प्रतिनिधि उपस्थित थे।