Babul Supriyo का पोस्ट AMIT SHAH को ASANSOL से चुनाव लड़ने के लिए मनाइये
बंगाल मिरर, आसनसोल : Babul Supriyo का पोस्ट AMIT SHAH को ASANSOL से चुनाव लड़ने के लिए मनाइये। बाबुल सुप्रियो के व्यंग्यात्मक से पोस्ट राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। गौरतलब है कि भाजपा अब तक बंगाल के चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है उसमें एक आसनसोल भी है।
मुझे कुछ लग रहा है कि शायद हमारे माननीय श्री @AmitShah जी आसनसोल सीट से चुनाव लड़ेंगे !! मेरी तरह ही एक और बागी @ShatruganSinha जी आसनसोल से लड़ रहे हैं और एक और बागी @KirtiAzaad जी बगल की सीट दुर्गापुर से लड़ रहे हैं (जिसके पास स्वाभिमान है और जो खुद के लिए बोलने का साहस रखता है, वह भाजपा में नहीं टिक सकता) इसलिए श्री गृह मंत्री उस सीट से लड़ना चुन सकते हैं क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने बंगाल में उनके द्वारा निर्धारित 35 के लक्ष्य को ‘अपग्रेड’ करके ’42 में 42′ कर दिया है। और, यह असामान्य नहीं होगा क्योंकि गुजरात के मोदी जी यूपी के वाराणसी से लड़ रहे हैं @abhishekaitc @derekobrienmp @AITCofficial ..
चलो @BJP4Bengal उन्हें मनाने की कोशिश करो .. शुभकामनाएँ