KULTI-BARAKAR

GST अभियान के दौरान हंगामा, व्यापारी को परेशानी करने का आरोप

बंगाल मिरर, नियामतपुर : ( Asansol News Today ) नियामतपुर बाजार में एक व्यापारी की दुकान पर जीएसटी दुर्गापुर आसनसोल जोन के अधिकारियों के अभियान को लेकर तनाव फैल गया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जीएसटी अधिकारियों ने जांच के नाम पर  व्यापारी को मानसिक रूप से परेशान किया। जिससे व्यापारी बीमार पड़ गया।  व्यवसायी को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध करना शुरू कर दिया।   पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों से बचाया, बीमार व्यवसायी का नाम दीपक बालोदिया (40) है।

नियामतपुरफांड़ी में पहुंचे नियामतपुर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिन बालोदिया ने बंगाल मिरर से कहा कि आज चैंबर का होली मिलन कार्यक्रम होने वाला था। उसके पहले ही जीएसटी के अधिकारी दीपक बालोदिया की दुकान में आये। वह लोग चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पंखों का स्टॉक जांच करने आये थे लेकिन उनलोगों ने अन्य कारणों को लेकर व्यापारी को परेशानी करना शुरू कर दिया। वहीं दीपक बालोदिया हृदय रोगी है, इसके अलावा डायिबिटीज के भी मरीज हैं। उनलोगों ने अनुरोध किया कि आज होली मिलन हैं और उनका तबीयत भी ठीक नहीं है।वह लोग बाद में आकर जो भी कार्रवाई हैं कर सकते हैं। लेकिन वह लोग अड़े रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *