CBI बताकर ठग ने टीएमसी नेता वी. शिवदासन दासू को किया कॉल, शिकायत दर्ज
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने आसनसोल दक्षिण पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है इसमें उन्होंने कहा है कि आज जब वह अपने पार्टी कार्यालय में थे तब उनके पास व्हाट्सएप पर एक फोन आया फोन करने वाले ने बताया कि वह एक सीबीआई के अधिकारी बात कर रहे हैं और कहा कि उन्होंने वी शिवदासन दासु के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है इस पर कुछ पलों के लिए तो वह तनाव में आ गए लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए उसे व्यक्ति से कड़ाई से बात की














क्योंकि उन्हें पता है कि उनका बेटा घर पर अपने आने वाले परीक्षा की तैयारी कर रहा है अपने एफआईआर में दासू ने लिखा है कि जब उन्होंने ट्रूकॉलर पर उसे नंबर की पड़ताल की तो देखा कि उसे नंबर के साथ जो नाम लिखा हुआ है वह है फेक कॉल योर रिलेटिव इज अरेस्टेड लिखा आया। दासू ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि वह एक राजनेता है और अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से अक्सर घर से बाहर रहते हैं ऐसे में वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच करने और फर्जी कॉल करने वाले का पता लगाने का अनुरोध किया।
- Barakar Clash : दो गुटों में हिंसक झड़प, फायरिंग के आरोप
- আসানসোলে অভিনব গিনি হাউসে লাকি ড্র প্রতিযোগিতার বিজয়ীদের পুরষ্কার
- SAIL ISP में सक्रिय हुआ एक और यूनियन, अन्य में तोड़-जोड़
- বার্নপুরে আইএসপি পার্মানেন্ট ওয়ার্কার্স ইউনিয়নের সভায় মন্ত্রী মলয় ঘটক
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम Pharma Vision के तहत रक्तदान शिविर


