West Bengal Holiday April : सरकारी कार्यालय 11 दिन रहेंगे बंद
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : ( West Bengal Holiday April) वित्त वर्ष 2024 – 25 की शुरूआत हो चुकी है। वहीं इसके साथ ही अप्रैल में सरकारी कर्मियों की भी मौज है। अप्रैल महीने में छुट्टियों से त्यौहारों का आनंद भी कर्मियों के लिए दोगुना होनेवाला है। इस महीने एक ओर ईद तो दूसरी ओर रामनवमी, बांग्ला नववर्ष, गाजन, बासंती दुर्गापूजा, चैती छठ से पर्व भी हैं। इसके साथ ही लोकतंत्र का महापर्व भी है। हालांकि इस दौरान जहां मतदान होगा, वहां इन छुट्टियों के अलावा मतदान के दिन छुट्टी रहेगी। बंगाल में 19 अप्रैल को कोचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और 26 अप्रैल को रायगंज, बालुरघाट, दार्जिलिंग में मतदान है।
अप्रैल में छुट्टियों की शुरूआत पहले शनिवार यानि की 6 अप्रैल से ही होगी । 6 को ठाकुर हरिचंद की जयंती पर छुट्टी रहेगी। 7 को रविवार है। 10 और 11 अप्रैल को ईद की छुट्टियां है। 13 अप्रैल को द्वितीय शनिवार और 14 अप्रैल को रविवार के साथ ही बांग्ला नववर्ष, डा. बीआर आंबेडकर की जयंती है। 17 को रामनवमी पर पहली बार बंगाल में सरकारी छुट्टी दी गई है। 20 को शनिवार को भी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी नगरनिगम और बैंकों को छोड़कर, 21 को महावीर जयंती और रविवार है। 27 को चतुर्थ शनिवार और 28 को रविवार की छुट्टी रहेगी