रेलपार में जहांआरा खान का चुनाव प्रचार
बंगाल मिरर, आसनसोल: इंडिया जोट समर्थित सीपीएम उम्मीदवार जहांआरा खान कल शाम रेलपार अंचल में जनसंपर्क अभियान के लिए पहुंची प्रचार से पहले वह कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर के आवास पर गई वहां कांग्रेस और सीपीएम नेता इफ्तार में शामिल हुए इसके बाद रेल पर में जनसंपर का अभियान चलाया गया इस दौरान पाषर्द एस एम मुस्तफा महिला, नेत्री शहनाज परवीन, सीपीएम नेता पार्थ मुखर्जी समेत अन्य मौजूद थे।




जहांआरा खान ने कहा कि सांसद ऐसा होना चाहिए जो आसनसोल की जनता की आवाज को दिल्ली तक पहुंच सके। बीते 10 साल में आसनसोल में देख लिया है कि कोई उनकी बात दिल्ली में पहुंचने वाला नहीं है इसके पहले सीपीएम के सांसद वंश गोपाल चौधरी लगातार मुद्दों को संसद में उठाते रहे थे लेकिन ना ही भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और न ही तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल की बात को दिल्ली तक पहुंचाया। इस बार जनता दोनों को करारा जवाब देगी