Burnpur पार्किंग को लेकर हंगामा, तोड़फोड़, संचालक को खदेड़ा
SAIL ISP पर भड़के दुकानदार

बंगाल मिरर, एस सिंह : ( Burnpur News ) बर्नपुर में फ्री पार्किंग को पेड किये जाने के विरोध समेत डेली मार्केट के व्यापारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां हंगामे से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आक्रोशितों ने पार्किंग संचालक के कैंप में तोड़फोड़ कर ताला जड़करखदेड़ दिया।


बर्नपुर ज्वैलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष काजल पाल ने कहा यहां पर तीन पार्किंग जोन हुआ करता था जिसमें से थाना के सामने जो पार्किंग जोन था वह निशुल्क था बाकी बस स्टैंड के सामने और मिनी मार्केट वन में पेड पार्किंग जोन था लेकिन अभी यह देखा जा रहा है कि सभी पार्किंग जोन में पैसे लिए जा रहे हैं।
जब यहां के दुकानदारों ने इसका विरोध किया तब आईएसपी के चीफ जनरल मैनेजर ने दुकानदारों की बात मानते हुए फ्री पार्किंग जोन के लिए जगह तय कर दिया और बगल में एटीएम लगाने के लिए एक जगह भी उपलब्ध करा दिया लेकिन अब यह देखा जा रहा है कि जिन लोगों को पार्किंग जोन चलाने का टेंडर मिला है वह अवैध तरीके से निर्माण कर रहे हैं और पूरे जगह पर पेड पार्किग जोन बनाने की कोशिश कर रहे हैं दुकानदारों से किराए के तौर पर जो पैसे लिए जाते हैं वह भी बढ़ा दिए गए लेकिन सुविधाओं के नाम पर उन्हें कुछ भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा
- পিএইচইর পাইপলাইন ভেঙে পড়ার ঘটনা, জেলাশাসককে একাধিক দাবিতে স্মারকলিপি সিপিএমের
- Asansol : पुल गिरा चढ़ा राजनीतिक पारा, भाजपा – सीपीएम का हमला, उपमेयर का बचाव
- আসানসোল আদালতে আইনজীবীদের বিক্ষোভ
- Asansol : जन्मदिन पार्टी से लौटने में हुआ हादसा युवक की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़
- Rupnarayanpur Kidnapping : 6 दिन से छात्रा का सुराग नहीं, मांगी फिरौती, पिता जहाँगीर की सीएम से गुहार