Asansol BJP को प्रत्याशी का टोटा, न मिल रहा फुल पैंट न हाफ पैंट : दासू
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल में 13 मई को लोकसभा के लिए मतदान होगा एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस और वामपंथियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है वहीं पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव में इस सीट से जीत हासिल करने वाली भाजपा ने अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है इसे लेकर भाजपा पर सत्ता पक्ष तृणमुल कांग्रेस की तरफ से लगातार कटाक्ष और हमले किए जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन उर्फ दासु ने कहा कि भाजपा के पास आसनसोल में प्रत्याशी देने के लिए कोई नहीं है ना तो हाफ पैंट प्रत्याशी है ना फुल पैंट प्रत्याशी।
हाफ पैंट और फुल पैंट की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा की जो शुरुआत से ही भाजपा करते आ रहे हैं वह फुल पैंट प्रत्याशी हैं और जो बीच में किसी लालच या केंद्रीय जांच एजेंसियों के दबाव में भाजपा में गए थे वह हाफ पैंट प्रत्याशी है लेकिन भाजपा के पास ना तो फुल पैंट प्रत्याशी है ना हाफ पैंट प्रत्याशी और यह हाल आसनसोल नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा का हो चुका है आज भाजपा से कोई जुड़ना नहीं चाहता।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बात को जानते हैं कि भाजपा की साख गिरती जा रही है दासु ने दावा किया के आने वाले लोकसभा चुनाव में बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस को भारी बहुमत हासिल होगी और यहां से भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा ।