ASANSOL

Breaking : ASANSOL से भूमिपुत्र एसएस अहलूवालिया उम्मीदवार

बंगाल मिरर, आसनसोल: Breaking : ASANSOL से भूमिपुत्र एसएस अहलूवालिया उम्मीदवार। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से आकर का भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी घोषणा कर दी है आसनसोल से दुर्गापुर के सांसद रहे सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को प्रत्याशी बनाया गया है उन्होंने कहा कि वह कल ही आसनसोल आ रहे हैं बंगाल मिरर में ही सबसे पहले लिया प्रकाशित किया था कि अहलूवालिया को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।


गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया इसके पहले दो बार सांसद निर्वाचित हुए थे। वह 2014 मैं दार्जिलिंग और 2019 में वर्धमान दुर्गापुर से सांसद निर्वाचित हुए थे भाजपा ने लगातार तीसरी बार उन्हें प्रत्याशी बनाया है सब उन्हें उनके जन्म स्थान आसनसोल से टिकट मिला है वह आसनसोल के जेके नगर में पले बढ़े वह आसनसोल का जोहरमल जालान स्कूल के छात्र रह चुके हैं उनका विवाह भी आसनसोल में ही हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *