Durgapur Steel Plant में गैस लीक, 5 चपेट में
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur Steel Plant ) स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL ) के दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री ( DSP ) में फिर हादसा हुआ. इस बार गैस रिसाव से पांच इस्पात कर्मी बीमार पड़ गये हैं. अस्वस्थ कर्मियों को दुर्गापुर इस्पात अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस घटना से पूरे इस्पात कारखाने में दहशत फैल गयी.













शुक्रवार की रात करीब 8 बजे दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के ब्लास्ट फर्नेस सेक्शन में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलने लगी. भीषण भीड़ में काम कर रहे दो स्थायी कर्मी परिमल मंडल, सुनील हाजरा और तीन अस्थायी कर्मी विकास कपारी, टोटन खवास और नूर आलम बीमार पड़ गये. सहकर्मियों ने उन्हें बचाया और दुर्गापुर इस्पात अस्पताल (मुख्य अस्पताल) में भर्ती कराया। सभी का इलाज शुरू किया गया। खबर पाकर यूनियन नेता मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में डीएसपी में लगातार दुर्घटनायें हुई है।

