हीरापुर थाना ने चोरी गई बाइक बरामद की
बंगाल मिरर, एस सिंह : बर्नपुर के श्याम बांध जिला के रहने वाले श्यामल सरकार 3 दिन पहले राधा नगर में अपनी बहन के घर दोपहर का खाना खाने गए थे जब वह अपनी बहन के घर के नीचे अपनी बाइक लगाकर अपनी बहन के घर खाना खाने गए तो वापस आकर देखा कि उनकी बाइक चोरी हो गई थी उन्होंने हीरापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी आज उनको उनकी बाइक वापस मिल गए इससे वह बेहद खुश है ।
श्यामल सरकार ने कहा कि 3 दिन पहले वह अपनी बहन के घर राधा नगर इलाके में खाना खाने गए थे तकरीबन 1:00 बजे वह अपनी बहन के घर गए थे जब 2:30 बजे के आसपास अपनी बहन के घर से वह वापस बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक जो उन्होंने अपनी बहन के घर के सामने पार्क किया था चोरी हो गई है उन्होंने तुरंत हीरापुर थाने में इसके शिकायत दर्ज कराई उन्होंने कहा कि हीरापुर थाने के अधिकारियों ने उनके साथ सहयोग किया उनके साथ वापस घटनास्थल पर आए पूरी जांच पड़ताल की और उनको उनके घर छोड़ दिया और आज उनको यह खबर मिली कि उनकी बाइक मिल गई है।
उन्होंने कहा कि हीरापुर थाने के अधिकारियों ने जिस तत्परता के साथ उनकी बाइक को ढूंढ निकाला इससे वह बेहद खुश हैं और उन्होंने हीरापुर जाने के प्रभारी सहित थाने के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया