मजदूर दिवस पर इंटक का रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: ( Asansol Burnpur News ) मजदूर दिवस के मौके पर आसनसोल बर्नपुर बारी मंजिल स्थित इंटक कार्यालय में इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन द्वारा बुधवार की सुबह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जहां 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया रक्तदाताओं को कार्यपालक निदेशक कार्मिक उमेंद्र पाल सिंह बर्नपुर अस्पताल के डॉक्टर अभय कुमार झा, डॉक्टर मनीष कुमार झा, समाज सेवी पवन गुटगुटिया आदि ने सम्मानित किया। इस मौके पर इंटक बर्नपुर सचिव हरजीत सिंह ने कहा की रक्तदान महादान है जिससे हजारों की जिंदगी बचाए जा सकते है। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह शिविर आयोजित किया गया है।
इस मौके पर इंटक नेता विजय सिंह, अजय राय, विप्लव माजी, सोनू सिंह , गुरदीप सिंह उर्फ सनी सिंह मनीष प्रसाद, अजय दुबे, प्रेम सिंह, श्रीकांत साहरमेश कुमार दीपक कुमार प्रदीप साह अतीश सिन्हा उजजल माझी स्वपन मंडल समेत बड़ी संख्या में इंटक के सदस्य उपस्थित थे सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर अजय श्रीवास्तव टेक्नीशियन गौतम इंद्राणी काज़ी आदि उपस्थित थे।
read also : Vande Bharat Express यात्रियों की हुई फजीहत, वापस मिलेगा किराया