Asansol बारिश ने खोली निकासी व्यवस्था की पोल, कई इलाकों में भरा पानी
इलाकों से पार्षद नदारत, भड़का आक्रोश
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol बारिश ने खोली निकासी व्यवस्था की पोल, कई इलाकों में भरा पानी। काल बैसाखी की बारिश ने ही आसनसोल नगर निगम के निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन वास्तविक में इसकी क्या स्थिति है यह कल हुई बारिश में बता दिया। शहर के हटन रोड, रेलपार, बर्नपूर विभिन्न इलाकों में बारिश के बाद जल विभव की समस्या देखी गई। वहीं इन इलाकों में पार्षद नजर तक नहीं आए।




कल दोपहर को आसनसोल में हुई कुछ देर की बारिश की वजह से आसनसोल में हाटन रोड इलाके में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा यहां के स्थानीय लोगों का कहना है की हल्की सी भी बारिश होती है तो 46 47 और 48 नंबर वार्ड में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे लोगों को भारी दिक्कतें होती है उन्होंने कहा कि यहां पर चुनाव के दौरान सभी दलों के प्रत्याशी प्रचार के लिए आए थे यहां तक की मेयर भी यहां पर कई बार आ चुके हैं और आश्वासन दे चुके हैं कि जल जमाव की परेशानी से राहत मिलेगी लेकिन हल्की सी बारिश होती है और पानी जम जाता है उन्होंने कहा कि जिन्हें हम अपने वोट से चुनते हैं वह जनप्रतिनिधि आखिर क्या करते हैं कि लोगों को लगातार ऐसी परेशानियों का सामना करते रहना पड़ता है।