Asansol Chamber of Commerce Election : जगदीश प्रसाद केडिया को चुनाव अधिकारी बनाया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल 🙁 Asansol Chamber of Commerce Election ) आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के चेम्बर भवन मुर्गाशाल में 2022 – 2024 की कार्यकारिणी समिति की अन्तिम बैठक हुई । जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ 2024 – 2026 चेम्बर के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी का चयन किया गया । सर्वसम्मति से सलाहकार श्री जगदीश प्रसाद केडिया को चुनाव अधिकारी बनाया गया । पिछले दो चुनाव में श्री केडिया ने बहुत ही सफलतापूर्वक चेम्बर का चुनाव कराने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं । इसलिए आशा व्यक्त की जा रही है कि इस बार भी चेम्बर का चुनाव स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होंगें ।
इस अंचल में चेम्बर के चुनाव के प्रति सदस्यों के साथ साथ आम जन गण को भी उत्सुकता रहती है । 54 साल पुराना आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स पश्चिम बंगाल में अपना एक स्थान रखता है । आशा है कई दिनों में चुनाव की तिथि की घोषणा हो जाएगी । देखना है इस बार चेम्बर के चुनाव में कौन कौन महारथी अपना भाग्य आजमा रहें हैं । बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़िया सचिव शम्भू नाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल सलाहकार जगदीश प्रसाद केडिया, सत्यनारायण दारूका , नरेश अग्रवाल, मुकेश तोदी ,अशोक अग्रवाल हरिनारायण अग्रवाल दिनेश पोद्दार एवं अन्यन कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे । आज अन्तिम बैठक थी इसलिए अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़िया एवं सचिव शम्भू नाथ झा ने सभी के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की थी । अन्त में निरंजन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।