ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में यूनियन मान्यता के लिए हो चुनाव : बीएमएस

बंगाल मिरर, एस सिंह,‌बर्नपुर: बर्नपुर बीएमएस यूनियन की ओर से इस्को स्टील प्लांट में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव कराने को लेकर मुख्य श्रम आयोग (केंद्र) को पत्र दिया था, जिसका जवाब में उप श्रमायुक्त आसनसोल द्वारा पत्र जारी करके आईएसपी के डायरेक्टर इन चार्ज को अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इस्को स्टील प्लांट में इससे पहले कभी भी ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव नही हुए है, वही बीएमएस यूनियन की ओर से कहा गया है कि इंटक ने कांग्रेस की सरकार के समय से बिना चुनाव लड़े गलत तरीका से मान्यता प्राप्त हो गया था।

बहुत दिनों से बर्नपुर में बीएमएस चुनाव कराने का प्रयास कर रहा है, मगर इस्को स्टील प्लांट की प्रवंधन और बाकी चार यूनियन इंटक, सीटू, एटक, और एचएमएस नही चाहते है की प्लांट में ट्रेड यूनियन की चुनाव हो। मगर बीएमएस ने ठान लिए है के ट्रेड यूनियन चुनाव करा के ही दम लेगा, क्योंकि हर श्रमिकों का हक होता है ट्रेड यूनियन चुनाव में वोट के माध्यम से अपना यूनियन को चुने, श्रमिक के हक के लिए बीएमएस ने चुनाव के मुद्दा को मुख्य श्रम आयोग (केंद्र) सामने रखा और जल्द से जल्द ट्रेड यूनियन चुनाव कराने का मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *