SAIL का कैश कलेक्शन 1.12 लाख करोड़, क्या कर्मियों को मिलेगा लाभ
20 को जारी होंगे वित्तीय नतीजे, 30 को एनजेसीएस की है बैठक
बंगाल मिरर, एस सिंह : SAIL का कैश कलेक्शन 1.12 लाख करोड़, क्या कर्मियों को मिलेगा लाभ। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड वित्त वर्ष 2023- 24 में भले ही सभी इकाइयां उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गई इसके बावजूद सेल का कैश कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष में 21275 लाख तन हॉट मेटल उत्पादन का लक्ष्य था लेकिन उत्पादन 20496 लाख टन ही हो पाया। साले आईएसपी ने 2800 के लक्ष्य की तुलना में 2721 लाख टन उत्पादन किया। वहीं दुर्गापुर स्टील प्लांट ने 2620 की बजाय 2570 लाख टन उत्पादन किया।
सेल ने 2022-23 में 106000 करोड रुपए का कैश कलेक्शन किया था लेकिन इस बार कंपनी ने इस रिकार्ड को तोड़ते हुए 1 लाख 12973 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है सेल ने अभी तक वित्त परिणाम की घोषणा नहीं की है 20 को इसकी घोषणा होने की संभावना है वहीं 30 को लंबी मुद्दों को लेकर एनजेसीएस की बैठक होने वाली है ऐसे में कर्मियों में आशा जगी है कि उन्हें कुछ राहत मिल जाए
वेतन समझौता का बकाया एरियर, नाइट अलाउंस हाउस रेंट अलाउंस इंसेंटिव का मुद्दा लंबी थे वहीं कई भट्ठे बंद कर दिए गए हैं अब कंपनी के रिकॉर्ड कैश कलेक्शन के बाद शायद प्रबंधन कर्मियों पर ध्यान दें।