ASANSOL

IRCTC MANASKHAND YATRA : 5 जून को हावड़ा से

बंगाल मिरर, आसनसोल :  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी की तरफ से 5 जून से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की यात्रा के तहत मानस खंड यात्रा का आयोजन किया गया है यह 10 रात और 11 दिन की यात्रा होगी जिसमें उत्तराखंड के ऐसे पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी जो अभी तक इतनी ज्यादा प्रचारित नहीं हुई थी इस यात्रा के जरिए भारत गौरव ट्रेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा भीमताल चंपावत लोहाघाट चकोरी नैनीताल और टनकपुर जैसे पर्यटन स्थलों पर जाएगी और वहां पर लोगों को इन दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाएगी।

आज इस बारे में आसनसोल रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर बने आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया यहां किंकर राय चौधरी कुमारी चंद्रप्रभा श्याम प्रसाद और निखिल सोनार पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने बताया कि यह यात्रा 10 रात और 11 दिन की होगी 5 जून से यात्रा शुरू होगी उन्होंने बताया कि 300 यात्रियों को लेकर यह यात्रा की जाएगी इच्छुक यात्री हावड़ा वर्धमान दुर्गापुर आसनसोल चितरंजन जसीडीह बरौनी हाजीपुर सिवान छपरा और गोरखपुर से ट्रेन पर चढ़ और उतर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दो कैटेगरी में यह यात्रा कराई जाएगी एक है स्टैंडर्ड क्लास और दूसरी है डीलक्स क्लास स्टैंडर्ड क्लास के लिए इस यात्रा में प्रति व्यक्ति 28020 रुपए और डीलक्स क्लास के लिए इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 35340 रुपए खर्च आएंगे उन्होंने कहा कि इसमें यात्रा के साथ-साथ दर्शनीय स्थलों पर रुकने और शाकाहारी व्यंजन की भी सुविधा मिलेगी उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान जिन दर्शनीय स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा वहां पर नॉन एसी बसों द्वारा उन स्थानों का दर्शन कराया जाएगा वहीं इस ट्रेन में पेशेवर टुर एस्कॉर्ट हाउसकीपिंग स्टाफ सुरक्षा अधिकारी सीसीटीवी कैमरा और बीमा भी उपलब्ध रहेगी इसके अलावा यहां पर चिकित्सक भी रहेंगे जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपनी सेवा प्रदान करेंगे

उन्होंने बताया कि अगर किसी को इस यात्रा के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो वह 9002040126 या यह 859 5 9040 7 9 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या www.irctc tourism.com वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं उन्होंने कहा कि यह भारत गौरव यात्रा उत्तराखंड के उन इलाकों के दर्शन के लिए शुरू की जा रही है जो अब तक दर्शनार्थियों की नजरों से बचे हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *